Main Slideराष्ट्रीय

बैंगलुरु में सफेद बाघ ने खाना देने गए केयर टेकर को बना डाला अपना निवाला

बैंगलुरु। बैंगलुरु के बनरघट्टा नेशनल पार्क में सफेद बाघ ने 40 साल के व्‍यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम अंजी था।

करीब हफ्ताभर पहले ही उसे पार्क के केयर टेकर के पद पर नियुक्‍त किया गया था। इस बारे में रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक बाघों के बाड़े में तीन गेट हैं। इनमें से हर सुबह एक गेट खोला जाता है ताकि बाघ सफारी में जा सकें।

शाम को जानवरों के लौटने के बाद गेट बंद कर दिया जाता है। शनिवार की शाम करीब 7 बजे अंजी बाघों को खाना देने और ये चेक करने गया था कि सभी बाघ वापस लौटे या नहीं।

नेशनल पार्क के वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक इसी दौरान गेट बंद करने में अंजी ने देरी कर दी और एक बाघ ने उसपर हमला कर दिया। बाघ अंजी को घसीटकर सफारी एरिया में ले गया और उसे वहां चीरकर मार डाला।

रविवार को शव बरामद होने के बाद नेशनल पार्क के अधिकारी सकते में आ गए। उन्‍होंने फौरन सफारी को बंद करा दिया। वन अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ को बाड़े में बंद कर दिया।

जानकारी के मुताबिक नेशनल पार्क का सफारी एरिया फिलहाल बंद कर दिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close