उत्तराखंड

नैनीताल के एक स्कूल में HIV पॉजिटिव छात्र मिलने से स्‍कूल प्रशासन सकते में

नैनीताल। शहर के नजदीक बने एक आवासीय विद्यालय के छात्र के एचआईवी पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रशासन ने तुरंत छात्र के अभिभावकों को बुलाकर दोबारा परीक्षण के लिए नोएडा भेज दिया है।

यूपी से एक साल पहले यहां प्रवेश लेने वाले एक 11वीं के छात्र को बीते दिनों यूटीआई (यूरिन इनफेक्शन) की शिकायत हुई।

उसका परीक्षण करवाने के लिए प्रबंधन ने उसे हल्द्वानी भेजा। वहां विद्यार्थी ने डॉक्‍टर को बताया कि पूर्व में अपना मेडिकल करवाया था तो वह एचआईवी पॉजिटिव निकला था। यह सुनकर विद्यालय के डॉक्‍टर हैरत में पड़ गए।

डॉक्‍टर ने बताया कि छात्र ने अपने एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी अपने अभिभावकों को नहीं दी थी, जबकि अपने साथियों को उसने हाल ही में यह बात बताई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उसके अभिभावकों को सूचित किया गया। अग्रिम परीक्षण के लिए उनके साथ भेजा गया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र की जांच नोएडा के कैलाश अस्पताल में कराई गई थी। उन्होंने कहा कि छात्र को एचआईवी होना या न होने की सत्‍यता का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन छात्रों के स्वास्थ्य के संबंध में पूरी तरह सजग है। सावधानी बरती जा रही है। इससे अन्य विद्यार्थियों को कोई खतरा नहीं है और उनके प्रति अभिभावकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close