Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू–कश्मीर में आतंकी हमले में 3 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। इस दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया। शहीदों में एक पुलिसकर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हेड कांस्टेबल और एक जवान हैं। मौके पर एक आतंकवादी भी मारा गया।

आतंकवादियों ने पुलवामा में जिला पुलिस लाइन में दाखिल होने पर तड़के करीब 3.40 बजे गार्ड-पोस्ट पर हमला कर दिया।

उन्होंने ग्रेनेड और बंदूकों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने दोपहर 2.15 बजे बताया, “परिसर के भीतर इमारत से दो आतंकवादी अब भी गोलीबारी कर रहे हैं.. पुलिसकर्मियों के परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह मुठभेड़ आखिरी चरण में पहुंच गई है।”

पुलिस कांस्टेबल इम्तियाज अहमद शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के छह जवान घायल हो गए।

पुलिस ने बताया, “सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।” परिसर के भीतर एक इमारत में आग लगा दी गई। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close