Main Slideउत्तराखंड

देहरादून: शताब्दी एक्सप्रेस में दौड़ा करंट, दो घंटे तक यात्री परेशान

देहरादून, शताब्दी एक्सप्रेस, हादसा, ट्रेन ट्रैक, ट्रेनदेहरादून। दिल्ली से दून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल इस एक्सप्रेस में अचानक से करंट दौड़ने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया।

हालांकि इससे कोई हादसा नहीं हुआ और समय रहते ही बिजली सप्लाई काट दी गई। यह घटना होने के तुरंत बाद ही ट्रेन ट्रैक पर दो घंटे के लिए खड़ी कर दि गई।

खबरों के मुताबिक जैसे ही ट्रेन स्टेशन चल के कुछ ही दूर अजबपुर के पास पहुंची तो इंजन में अचानक से अर्थिंग होने लगी और ट्रेन में करंट दौड़ गया। हालंकि करंट कुछ ही सकेंड के लिए ट्रेन में दौड़ा और बिजली कट गई।

बता दें कि इंजन में इंसुलेटर की व्यवस्था होने के चलते अर्थिंग जैसी घटनाओं में बिजली की आपूर्ति तत्काल बाधित हो जाती है।

बिजली सप्लाई की हाई वोल्टेज के चलते बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है, लेकिन गनीमत यह भी रही कि जितनी देर करंट पास हुआ, उससे किसी भी यात्री को झटका नहीं लगा। यदि ऐसा होता तो हाई वोल्टेज का एक झटका भी बड़े हादसे का कारण बन सकता था।

साथ ही अर्थिंग के कारण ट्रेन का इंजन बंद होने से यात्रियों को भी इंतजार करना पड़ा गया। बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन के भीतर ही इंतजार करने को विवश रहे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close