Main Slideराष्ट्रीय

पाक को नहीं मालूम डॉन का पता, कराची में ही मौज उड़ा रहा दाऊद

नई दिल्ली। इंडिया का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम भले ही पाकिस्तान में रहता है। लेकिन हर बार पाकिस्तान इस बात को मानने से मना कर देता है कि दाऊद पाकिस्तान में है। भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का पता लग गया है।

एक टेलीविजन चैनल ने दावा किया है कि उसके संवाददाता ने दाऊद इब्राहिम से सीधी बातचीत की और डॉन ने उसे अपना ठिकाना बता दिया है। भारत ही नहीं अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी मोस्टवाइंडेट दाऊद के बारे में यह बड़ा खुलासा है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान हमेशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के इस आरोप को नकारता आया है कि दाऊद पाकिस्तान में है, लेकिन इस सनसनीखेज खुलासे के बाद उसकी सारी दलीलें गलत साबित हो गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन पर हुई बातचीत में खुद दाऊद ने कबूला है कि वो कराची में मौजूद है।

फोन पर जब दाऊद से पूछा गया कि आपकी सेहत को लेकर दुनियाभर की मीडिया में अलग-अलग तरह की बातें कही जा रहीं थीं। इस पर दाऊद ने कहा कि उसे न तो हार्ट अटैक आया और न ही गैंगरीन जैसी कोई बीमारी है। उसने कहा कि एक बार बस उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था।

 

टीवी चैनल के मुताबिक, दाऊद से हुई बातचीत के ऑडियो के पूरी जांच कराई गई है। इस जांच में यह पुख्ता हो गया है कि ये आवाज दाऊद इब्राहिम की ही है।

दाऊद ने कहा कि वह कराची के क्लिफटन रोड में रहता है और उसे पाकिस्तान सरकार से पूरी सुरक्षा मिली हुई। उसने अपना पता डी 13, ब्लॉक 4, क्लिफटन रोड, कराची भी बताया। बता दें कि भारत सरकार ने भी अपने डोजियर में दाऊद का यही पता बताया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close