Main Slide

जम्मू में बादल फटने से छह की मौत, बचाव अभायन जारी

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में गुरुवार को बादल फटने से छह लोगों की मौत हो गई और कई मकान तथा दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। शवों का निकालने का काम जारी है। भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़ में 7 से 9 घरों के लोग फंसे हुए हैं। वहीं कई दुकानें बाढ़ में बह गई हैं।

पुलिस ने बताया कि ठठरी शहर में मध्यरात्रि करीब 2 बजे बादल फटने के कारण इलाके में बाढ़ आ गई। पुलिस ने कहा, “हमने अब तक ढहे हुए मकानों के मलबे में से छह शव बरामद किए हैं। दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है।” इस बीच प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। शवों को निकालने का काम किया जा रहा है।

बादल फटने के कारण करीब आधा दर्जन घर और चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बादल फटने के बाद आई तबाही से गई लोगों के लापता होने की खबर है।
इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद सेना, सीआरपीएफ समेत स्थानीय प्रशासन की ओर से डीसी, एसएसपी और कई अधिकारी मौके पर मौजूद है। घटना के बाद से ही इलाके में लोगों को बचाने का काम जारी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close