खेल

चीनी ताइपे ग्रांप्री. में अपने अभियान का आगाज करेंगे सौरभ

ताइपे | भारत के युवा प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा मंगलवार से 200,000 डॉलर इनामी राशि वाले चीनी ताइपे ग्रांप्री. गोल्ड टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेंगे। इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में 24 वर्षीय सौरभ का पहला मैच मलेशिया के ली जी जिया से होगा।


सौरभ के अलावा अंकुर सांगपांग राय, राहुल यादव चिट्टाबोइना, सिरिल वर्मा, हर्षिल दानी, कार्तिकेय गुलशन कुमार और अभिषेक येलेगार भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे। अंकुर का सामना क्वालिफिकेशन दौर में मलेशिया के हुआंग दा वेई से होगा, वहीं राहुल की भिडं़त स्थानीय खिलाड़ी एन चिया चांग से पहले दौर में होगी।

टूर्नामेंट में 16वीं वरीयता के साथ उतरने वाले सिरिल का सामना स्थानीय खिलाड़ी ची लियु से होगा। अभिषेक की भिडं़त मलेशिया के यु मिंग एडम लाउ से होगी।

भारतीय खिलाड़ी हर्षिल को टूर्नामेंट में मंगलवार को हांगकांग के ली चाक वेई से भिड़ना है, वहीं कार्तिकेय का सामना स्थानीय खिलाड़ी शीह कुएई चुन से होगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी हेमंत एम. गौड़ा पुरुष एकल वर्ग में 10वीं वरीय हुशेह हुसान यी के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close