राष्ट्रीय

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री को अवैध खनन मामले में जमानत

पणजी | गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को 35,000 करोड़ के अवैध खनन मामले में  अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी। कामत को गोवा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार सुबह जांच अधिकारी के समक्ष तलब किया था। कामत को एक लाख के बांड पर जमानत दी गई।
कामत बाद में एसआईटी दल के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए। पणजी में अदालत के बाहर कामत के वकील ने मीडिया से कहा, “मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी।”

कामत ने 2012-17 में कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के प्रमुख रहे। उन पर अवैध खनन मामले में न्यायिक आयोग द्वारा अभियोग लगाया गया। इस घोटाले में शीर्ष नौकरशाह और खनन कंपनियों के अधिकारियों के शामिल होने का आरोप है। साल 2013 में राज्य सरकार ने घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close