मनोरंजन

मिस इंडिया को एनसीआर की 3 युवतियों को गोल्डन टिकट 

नई दिल्ली | दिल्ली-एनसीआर की 300 युवतियों ने मिस इंडिया बनने के लिए अपना हुनर दिखाया जिसमें तीन को गोल्डन टिकट मिला। स्टेफी पटेल, मारिया चौधरी और तान्या सचेदव दिल्ली-एनसीआर की अंतिम तीन में आईं हैं। कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 के उत्तरी क्षेत्र के जज वीरेन वर्मन और लोपा ने बताया कि यह प्रतियोगिता काफी अहम है। 300 में से हमने उन्हीं तीन को चुना है, जो सुंदर होने के साथ ही दिमाग से भी अव्वल हैं। हर स्टेज पर इन तीनों ने अपना बेहतर दिया है। हमें पूरी उम्मीद है कि मिस इंडिया इस बार भी दिल्ली से ही होगी।
मिस इंडिया 2017 का अगला राउंड 16 अप्रैल को होगा। एफबीबी के सहयोग से दिल्ली में इसका आयोजन हो रहा है। इस दिन अन्य राज्यों की सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागी हिस्सा लेंगी और उसमें से हर क्षेत्र की एक-एक प्रतिभागी को चुनकर मिस इंडिया 2017 के आखिरी दौड़ में भेजा जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close