व्यापार

नेटफ्लिक्स ने एयरटेल, वीडियोकॉन डी2एच, वोडाफोन से किया करार

p18_vodafone

नई दिल्ली | ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अग्रणी दूरसंचार कंपनियों एयरटेल, वीडियोकॉन डी2एच और वोडाफोन के साथ रणनीतिक साझेदारी होने की घोषणा की। इन तीन दूरसंचार कंपनियों के साथ करार कर नेटफ्लिक्स अब दुनिया के अग्रणी इंटरनेट टीवी नेटवर्क में शामिल हो गया। इस करार के कारण ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ और ‘नार्कोस एंड द क्राउन’ जैसे नेटफ्लिक्स के बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम अब बड़े नेटवर्क के उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध होंगे।
नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीड हेस्टिंग्स ने कहा, “भारत दुनिया में सबसे उत्साही और अहम देशों में से एक है और हमें भारत की तीन अग्रणी दूरसंचार कंपनियों से जुड़कर बेहद खुश हैं। इससे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नेटफ्लिक्स की सेवाएं और सहज हो जाएंगी।”
हेस्टिंग्स ने कहा, “आने वाले महीनों और वर्षो में हम अपने भारतीय सदस्यों के लिए पूरी दुनिया की सबसे बेहतरीन कहानियां पेश करने वाले हैं, जो भारतीय उपभोक्ताओं के ऑनलाइन वीडियो देखने के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा।” करार के तहत एयरटेल पूरे देश में अपने नेटवर्क पर नेटफ्लिक्स का एप अपनी ‘डाइरेक्ट टू होम’ सेवा में शामिल करेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close