Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

राजनाथ व स्मृति इरानी ने बीजेपी की उत्तराखंड में बढ़ाई मुश्किल

download (1)उत्तराखंड़। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी के कर्णप्रयाग आने की उम्मीद लगभग खत्म सी दिख रही। उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के प्रचार को दोनों नेताओं की काफी मांग है। जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की हाईकमान ने इन दोनों नेताओं को कर्णप्रयाग सीट पर चुनाव प्रचार के लिए न भेजने के संकेत दिए हैं। भाजपा की उत्तराखंड ईकाई ने दोनों में से किसी भी मंत्री को सात मार्च को कर्णप्रयाग भेजने का अनुरोध किया था। कर्णप्रयाग सीट पर नौ मार्च को चुनाव होना है। जिसको देखते हुए इनकी मांग उत्तराखंड की भाजपा इकाई ने की थी।
बसपा उम्मीदवार की मौत की वजह से कर्णप्रयाग सीट पर चुनाव देरी से हो रहा है। बाकी सभी 69 सीटों पर 15 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है। 11 मार्च को सभी 70 सीटों के नतीजे घोषित होने हैं। भाजपा ने शुरू में कहा था कि कर्णप्रयाग सीट पर चुनाव प्रचार उत्तराखंड के ही नेता करेंगे। लेकिन कार्यकर्ताओं की अपील पर यह फैसला लिया गया था। दोनों केंद्रिये नेताओं के न पहुंचने पर भी भाजपा की स्थानिए इकाई जीत का दावा कर रही है। लेकिन इस पक्ष पर भी इंकार नही कर पा रही है कि कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close