खेल

ब्राजील, कोलंबिया दोस्ताना मैच से जमा हुई 300,000 पाउंड राशि

footbal

रियो डी जनेरियो | ब्राजील और कोलंबिया के बीच बुधवार को खेले गए दोस्ताना मुकाबले से 300,000 पाउंड इकट्ठा किए गए हैं। रियो के ओलम्पिक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ब्राजील ने कोलंबिया को 1-0 से मात दी।  उल्लेखनीय है कि इस मैच का आयोजन पिछले साल नवम्बर में हुए कोलंबिया विमान हादसे के पीड़ितों के परिजनों को वित्तीय सहायता देने के लिए किया था।
पिछले साल 28 नवम्ब को मेडेलिन की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 77 में से 71 यात्रियों की मौत हो गई थी, जिसमें कापेकोइंस क्लब के 19 खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य शामिल थे। इस हादसे में जीवित बचे छह लोगों में ब्राजीलियाई क्लब के तीन खिलाड़ी शामिल हैं।  इस दोस्ताना मैच की शुरुआत से पहले हादसे में जीवित बचे तीनों खिलाड़ियों और रेडियो प्रसारणकर्ता को सभी दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया।
इस मैच में ब्राजील के लिए स्ट्राइकर डुडु ने गोल दागा। इस हादसे के बाद कापेकोइंस क्लब ने अपनी टीम का फिर से निर्माण किया गया है, जिसमें विभिन्न क्लबों से ऋण करार पर करीब 22 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close