Main Slideउत्तराखंडराष्ट्रीय

राष्ट्रपति पहुंचे मसूरी, प्रशिक्षु अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात, जौलीग्रांट एयरपोर्ट, राज्यपाल केके पॉल व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी
pranab-mukherjee-in-mussoorie

मसूरी। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात करने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज मसूरी पहुंच गए हैं। राष्‍ट्रपति मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति के मसूरी आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अकादमी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

प्रशासन को मिले कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 11:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फूलों का गुलदस्ता देकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्वागत किया।

इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। कुछ देर बाद वे सेना के हेलीकॉप्टर से मसूरी पहुंचे। इसके बाद वह लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचे।

अकादमी में 25 विभिन्न अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के फाउंडेशन कोर्स का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 397 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति तीन बजकर 10 मिनट पर वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

उधर, पूरे अकादमी परिसर एवं पोलोग्राउंड स्थित हेलीपैड तक चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने बुधवार को रिहर्सल भी की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close