उत्तराखंड

मदद को तैयार… नेकी की दीवार

wall_1476887318उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड यानी देहरादून में बन रही नेकी की दीवार हर जरूरतमंद की जरूरत पूरी करेगी। आपके पास कोई सामान अधिक है, कपड़े बचे हैं तो वह किसी के काम आ सकते हैं। बस चुपचाप एक दीवार पर टांग आओ।वहां से जरूरतमंद उसे ले जाएगा। अगर आपको किसी सामान की जरूरत है तो वहां से ले आओ। एसजीआरआर आईटीएस के

छात्रों ने यह अनोखी ‘नेकी की दीवार’ बनाई है। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में मंगलवार को नेकी की दीवार का शुभारंभ हुआ। एसजीआरआर आईटीएस के छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने नेकी का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यह दीवार तैयार की है।छात्र-छात्राओं ने इस भाव के साथ यह दीवार तैयार की है कि जो आपके पास अधिक है, यहां छोड़ जाएं, जो आपकी जरूरत का है यहां से ले जाएं। नेकी की दीवार संस्थान में एक ऐसी दीवार है, जिसमें छात्र और कर्मचारी अपने उपयोग से अतिरिक्त वस्तुओं जैसे कपड़े व अन्य जरूरत के सामान को दीवार पर टांग देते हैं या वहां रखे बॉक्स में रख देते हैं, जिस भी जरूरतमंद को वस्तु की आवश्यकता हो वो बगैर किसी की अनुमति के वस्तु ले जा सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close