Uncategorizedउत्तराखंड

बागेश्वर के डीएल वर्मा को ग्लोबल अचीवर अवॉर्ड

3-27-09-2016-1474982549_storyimageराष्ट्रपति तथा शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डीएल वर्मा को ग्लोबल अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया है।
शिक्षक डीएल वर्मा को 24 सितंबर को सामाजिक न्याय व विधिक राज्यमंत्री रामदास बंधु अठावले ने ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विदेश सेवा राजदूत डाण् वीबी सोनीए पूर्व सीबीआई निदेशक जोगिंदर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे। पुरस्कार मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानीए विधायक चंदन राम दासए ललित फस्वार्ण ब्लाक प्रमुख भरत फस्वार्ण रंजीत डसीला, शिव सिंह बिष्ट, मंगल राणा, देवेंद्र गोस्वामी, सीईओ आरसी आर्या, डीईओ बेसिक आकाश सारस्वत, बीआरसी समन्वयक उमेश जोशी आदि ने खुशी जताई है।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल मटेना के प्रभारी प्रधानाचार्य डीएल वर्मा नवाचार के तहत बच्चों को पिक्चर प्लेए मस्ती की पाठशालाए प्रोजेक्टर से पढ़ाईए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताए मेरा प्रश्नए ज्ञान गंगा हम तो पूछेंगेए कटपुतलीए मोबाइल किताब घर तथा पर्यावरण के क्षेत्र में हर साल 250 पौंध लगाते हैं। वे पिछले पांच साल से यह कर रहे हैं। पर्यावरण जागरूकता गोष्ठीए बाल स्वरचित कविताएं समेत पर्यावरण से संबंधित बच्चों की प्रतियोगिताएं करा रहे हैं।
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close