राष्ट्रीय

पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया केजरीवाल का मैसेज, ‘ऐसी कोई जेल नहीं जो मुझे सलाखों के पीछे रख सके’ पत्नी सुनीता ने पढ़कर सुनाया केजरीवाल का मैसेज, ‘ऐसी कोई जेल नहीं जो मुझे सलाखों के पीछे रख सके’

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान सुनीता ने पति केजरीवाल का वह संदेश जनता के सामने पढ़ा, जो उन्होंने जेल से भेजा है। सुनीता ने कहा कि करोड़ों लोगों की दुआएं केजरीवाल के साथ हैं। दिल्ली के लोग मंदिर जाकर केजरीवाल के लिए दुआ मांगें। केजरीवाल ने अपना हर वादा निभाया है। केजरीवाल बहुत मजबूत हैं और लोहे के बने हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि मेरे जेल जाने से समाज कल्याण और जन कल्याण का काम नहीं रुकना चाहिए। बीजेपी वालों से नफरत मत करो। वे हमारे भाई-बहन हैं। मैं जल्द ही वापस आउंगा।’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘भारत के अंदर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा। दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं। कौन जानता है कि उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे या नहीं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें। ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close