उत्तर प्रदेशप्रदेश

सीएम योगी का राज्य कर्मचारियों को होली गिफ्ट, 4 फीसदी डीए बढ़ाने की घोषणा की

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के एलान के बाद राज्य की योगी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। सीएम योगी ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है। प्रदेश के कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए की बढ़ी हुई रकम भी दी जाएगी। यानी योगी सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी जनवरी के महीने से ही लागू कर दी गई है।

योगी सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा का लाभ प्रदेश के 10 लाख राज्यकर्मियों के साथ-साथ 8 लाख टीचर्स को मिलने वाला है। यानी कुल 18 लाख लोग इस बढ़े हुए डीए से लाभान्वित होंगे। बता दें कि इसमें पेंशनरों की संख्या 12 लाख है। इन्हें बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते के हिसाब से पेंशन की रकम में बढ़ोतरी की जाएगी।

वित्तीय विभाग ने इसको लेकर मंजूरी भी दे दी है। सोमवार को इस संबंध में औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था। योगी सरकार के ऐलान के बाद राज्य कर्मचारियों की होम टेक सैलरी में भी खासा इजाफा देखने को मिलेगा। कर्मचारियों को 46 प्रतिशत की जगह 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा. वहीं 12 लाख पेंशनभोगी भी इसका लाभ ले सकेंगे। बता दें कि योगी सरकार के इस ऐलान के बाद प्रदेश के खजाने पर 314 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close