खेल

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बने

धर्मशाला। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला के मैदान में उतरते ही 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के 77वें खिलाड़ी हैं।

मैच शुरू होने से पहले अश्विन को खास सम्मान दिया गया, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद थीं। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे हैं। मैच शुरू होने से पहले राहुल द्रविड़ ने अश्विन को कैंप सौंपते हुए उन्हें सम्मानित किया। यकीनन ये अश्विन के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है, जिसे उन्होंने हासिल किया है। वह भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, वह ऐसा करने वाले दुनिया के 77वें खिलाड़ी रहे। इसके अलावा वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सिर्फ 5वें भारतीय गेंदबाज हैं। 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट :-

अनिल कुंबले- 132
कपिल देव- 131
ईशांत शर्मा- 105
हरभजन सिंह- 103

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close