व्यापार

दिग्गज टेक कंपनी सेल्सफोर्स बड़ी छंटनी, इतने लोगों की जाएगी नौकरी

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सेल्सफोर्स में भी कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी के तहत कंपनी अपने 700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है।। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेल्सफोर्स में अभी 1,000 पद खाली हैं और यह कदम कार्यबल व्यवस्थित करने की कंपनी की योजना से अलग हो सकता है। कंपनी की तरफ से छंटनी की वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सेल्सफोर्स ने पिछले साल भी अपने कार्यबल में 10 प्रतिशत की कटौती की थी और कुछ कार्यालयों को भी बंद कर दिया था।इससे पहले अमेजन अपने प्राइम वीडियो और MGM स्टूडियो से कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इस छंटनी से सैंकड़ों कर्मचारियों को अपनी नौकरी कमाने पड़ रही है।

गूगल ने भी अपने अलग-अलग विभागों से कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है, जिससे 1,000 से अधिक कर्मचारी प्रभावित होंगे। ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट भी अपने 5-7 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिससे 1,100-1,500 लोगों की नौकरी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close