Main Slideउत्तर प्रदेश

उप्र में उपचुनाव की तारीख घोषित, स्वार व छानबे सीट पर 10 मई को मतदान

लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ साथ चुनाव आयोग ने उप्र के रामपुर की स्वार विधानसभा और मिर्जापुर की छानबे सीट पर भी उपचुनाव कराने का एलान कर दिया है। यह सीट सपा नेता आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द किए जाने की वजह से खाली है, जबकि छानबे सीट विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई थी। दोनों जगहों पर 10 मई को वोटिंग होगी।

खास बातें
13 अप्रैल को जारी होगा नॉटिफ़िक्शन
नामांकन का आख़िरी दिन 20 अप्रैल
21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की होगी जाँच
24 अप्रैल को नाम वापसी होगी
10 मई को होगा मतदान
13 मई को परिणाम होगे घोषित

बता दें कि अब्दुल्ला आजम को मुरादाबाद की कोर्ट ने 13 फरवरी 2023 को 15 साल पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। दरअसल, 29 जनवरी 2008 को छजलैट पुलिस ने पूर्व मंत्री आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था, जिससे उनके समर्थक भड़क गए थे। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था।

इस हंगामे में अब्दुल्ला समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने हंगामा करने वाले सभी लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था। इस मामले में कोर्ट ने आजम खां के साथ अब्दुल्ला आजम को भी दो साल की सजा सुनाई थी।

इसके बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से 15 फरवरी को अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द किए जाने संबंधी आदेश जारी किया गया था। अब्दुल्ला 2017 के विधानसभा चुनाव में रामपुर जिले की स्वार सीट से निर्वाचित हुए थे।

2019 में भी गई थी विधायकी

अब्दुल्ला आजम की विधायकी तीन साल के अंदर दो बार निरस्त हुई है। अब्दुल्ला आजम 2017 के विधानसभा चुनाव में स्वार सीट से निर्वाचित हुए थे। उनके निर्वाचन को बसपा प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी।

आरोप था कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त अब्दुल्ला की उम्र 25 साल से कम थी। हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर 2019 को उनके निर्वाचन को रद्द कर दिया था। इसके बाद अब्दुल्ला ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को बहाल रखा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close