Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड : बागेश्वर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 थी तीव्रता

देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिस समय यहां भूकंप आया लोग गहरी नींद में थे। जिला आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप सुबह 04:49 बजे आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी।

इससे पहले 19 फरवरी को रात 1 बजे के करीब मध्यप्रदेश के इंदौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.। भूकंप की तीव्रता 3.0 थी। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। 19 फरवरी को ही रात 12 बजे अरुणाचल के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

भारत के इन शहरों में ऐसे वक्त पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जब तुर्की और सीरिया में तबाही जारी है। दोनों देशों में अब तक 46000 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अब तक 264,000 अपार्टमेंट नष्ट हो गए हैं और कई लोग अभी भी लापता हैं। ऐसे में मौत का यह आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close