Main Slideराष्ट्रीय

Corona Update: 31 महीने के बाद देश में सबसे कम कोरोना केस, 32 महीनों में पहली बार किसी की भी नहीं हुई मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का खतरा काफी कम हो गया है। 32 महीने में पहली बार हुआ है जब पिछले 24 घंटे में कोरोना के 625 नए मामले सामने आए और किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इससे पहले 9 अप्रैल 2020 में 540 मामले सामने आए थे। वहीं 32 महीनों के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई केस सामने नहीं आया। इससे पहले मार्च 2020 में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई थी।

ये भी पढ़े- Chandra Grahan 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल, किन राशियों के लिए रहेगा शुभ, जाने आपके शहर में कब दिखेगा ग्रहण

बता दें, देश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 62 हजार 141 पहुंच गई. कोरोना से मरने वालो की संख्या 5 लाख 30 हजार 509 ही बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार 515 से घटकर 14 हजार 021 रह गई, जो कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.78 फीसदी हो गई है।

नए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 17 हजार 611 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 43 हजार 638 ने कोरोना से बचाव करने के लिए वैक्सीन ली।

पिछले आंकड़े
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close