Main Slideउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक: पास हुए 22 प्रस्ताव; लखनऊ में जोड़े गए 6 ग्रामीण थाने

लखनऊ। यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक (UP cabinet meeting) सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज गुरुवार को लोक भवन में संपन्न हुई। बैठक में 23 प्रस्ताव आये,जिसमे 22 पास हुए।

ये प्रस्ताव हुए पास

.उप्र निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 के अंतर्गत निजी क्षेत्र में एसडीजीआई ग्लोबल विवि, गाजियाबाद की स्थापना हेतु आशय पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में
.उप्र निजी विवि अधिनियम, 2019 के अंतर्गत निजी क्षेत्र में मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी,फतेहगढ़, फर्रुखाबाद की स्थापना हेतु आशय पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में
.उप्र निजी विवि अधिनियम,2019 के अंतर्गत निजी क्षेत्र में जेएसएस विश्वविद्यालय, नोएडा की स्थापना हेतु आशय पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में
.जनपद सिद्धार्थनगर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से संबंधित नहर निर्माण हेतु सिंचाई विभाग की भूमि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में
.कनहर सिंचाई परियोजना के अंतर्गत नहर प्रणालियों के लिए आवश्यक 127.1637 हेक्टेयर वन भूमि के बदले 160.7608 हेक्टेयर गैर वन भूमि के हस्तांतरण के संबंध में
.जनपद वाराणसी में प्रस्तावित एकीकृत मंडल स्तरीय कार्यालय निर्माण संबंधी परियोजना हेतु मंडलायुक्त कार्यालय परिसर, वाराणसी (राजस्व विभाग) की भूमि को आवास एवं शहर नियोजन विभाग, उप्र शासन के निवर्तन पर निशुल्क हस्तांतरित किए जाने के संबंधी राजस्व विभाग के शासनादेश में संशोधन के संबंध में
.पुलिस आयुक्त प्रणाली के पुर्नगठन के संबंध में
.महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के नियंत्रणाधीन बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त निदेशालय/कार्यालयों के साथ साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन समस्त निदेशालय/कार्यालयों को समेकित करते हुए महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को अधिकार एवं कर्तव्य का प्रतिनिधायन किया जाना
.उप्र सरकार द्वारा अधिसूचित उप्र डाटा सेंटर नीति -2021 में संशोधन किए जाने के संबंध में
यह भी पढ़ें-Gujarat Election: चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो चरण में होंगे मतदान ये है शेड्यूल

.उप्र सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति- 2017 के अंतर्गत वाणिज्यिक परिचालन आरंभ करते हेतु अवधि निर्धारण की व्यवस्था को अंगीकृत किया जाना और निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहनों की स्वीकृति/अनुमोदन के संबंध में
.उप्र सरकार द्वारा अधिसूचित उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020 में संशोधन किए जाने के संबंध में
.उप्र औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति – 2022
.पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ,वाराणसी,कानपुर में ग्रामीण थाने जोड़े गए,लखनऊ में 6 ग्रामीण थाने,वाराणसी में 12 थाने जोड़े गए,कानपुर के 14 ग्रामीण थाने जोड़े गए

UP cabinet meeting, UP cabinet meeting today, UP cabinet meeting n

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close