Main Slideउत्तराखंड

HARIDWAR: डिजिटल बैंकिंग इकाई का शुभारंभ, उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों के उद्घाटन के कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार समेत 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य विश्व वित्तीय समावेशन को मजबूती देना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट विभिन्न जिलों में शुभारंभ किया गया, जिसमें देवपुरा हरिद्वार स्थित एचडीएफसी बैंक भी शामिल है।
ये भी पढ़े-J&K: नाकाम, जवानो ने बांदीपोरा-सोपोर हाईवे पर IED को किया निष्क्रिय
अजय भट्ट ने कहा कि जो लोग पहले हंसा करते थे कि किस तरह से डिजिटल बैंकिंग हो पाएगी। आज उन सबको सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया है कि जहां चाह होती है वहां राह भी होती है। आज हमारा देश डिजिटल लेनदेन में सबसे आगे है। इसी का परिणाम है कि अब इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रदेश में भर्ती घोटाले पर बोलते हुए अजय भट्ट ने कहा कि निष्पक्षता से जांच चल रही है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आ रहे हैं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही कह चुके हैं कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close