Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में जारी है बारिश का सिलसिला, तीन राज्य मार्गों सहित 125 सड़कें बंद

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में मलबा और बोल्डर आने से तीन राज्य मार्गों सहित कुल 125 सड़कें बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने के काम में कुल 192 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत रविवार को 31 मार्ग बंद हुए हैं। जिनमें से 63 मार्ग एक दिन पहले से बंद थे। कुल 94 अवरुद्ध मार्गों में से 37 को रविवार को खोल दिया गया है, जबकि 57 मार्ग अब भी अवरुद्ध हैं। इनमें तीन राज्य मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग, तीन अन्य जिला मार्ग और 50 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।

इसके अलावा रविवार को पीएमजीएसवाई के छह मार्ग अवरुद्ध हुए, जबकि 76 मार्ग एक दिन पहले से अवरुद्ध थे। कुल 82 अवरुद्ध मार्गों में से 14 मार्गों को रविवार को खोल दिया गया है, शेष 68 मार्गों को खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है। सड़कों को खोलने के काम में लोनिवि की सड़कों पर 118 और पीएमजीएसवाई की सड़कों पर 74 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close