उत्तर प्रदेशतकनीकीप्रदेशव्यापार

बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन कर रहा है भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उनके पास बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा है। दरअसल, उप्र पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1033 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू हो गई है।

इच्छुक उम्मीदवार www.upenergy.in पर जाकर 12 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार, 27,200 रुपये से लेकर 86,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। किसी भी विषय में स्नातक रखने वाले उम्मीदवारों के पास यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इनमें 416 पद अनारक्षित हैं। 103 पद ईडब्ल्यूएस, 278 ओबीसी, 216 एससी और 20 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2022 से शुरू होगी। परीक्षा अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है।

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी स्ट्रीम से ग्रुजेशन एवं 30 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग।

आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष ।

एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

सैलरी

वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार वेतनमान 27200-86100 रुपये और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट।

लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) मोड में होगी जिसके दो भाग होंगे। पहले भाग में NIELIT के CCC लेवल का कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप के 50 सवाल होंगे।

जबकि दूसरे भाग में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी (इंटरमीडिएट लेवल) के 180 अंक के 180 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close