Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य

उत्तराखंडः प्रदेश के आठ जिलों में मिले 118 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत

प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर आठ जिलों में 118 नए संक्रमित मिले हैं। एक मरीज ने दमतोड़ा है। जबकि 53 मरीज ठीक हुए हैं। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 94648 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 1193 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

118 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 79 मामले मिले हैं। हरिद्वार में 15, नैनीताल में 13, उत्तरकाशी में तीन, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर व टिहरी जिले में दो-दो संक्रमित मिले हैं। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या 284 हो गई है। 53 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिला कर 90428 मरीज ठीक हो चुके हैं। 577 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.54 प्रतिशत और संक्रमण दर 9.0 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close