प्रदेशराष्ट्रीय

बिहार दौरे पर पीएम मोदी ने तेजस्वी को दी वज़न कम करने की सलाह, हंस पड़े लालू के लाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा परिसर के शताब्दी समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा संग्रहालय भवन और अतिथिशाला का शिलान्यास भी किया। इस समारोह के बाद माहौल कुछ ऐसा बना कि पीएम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ हंसी ठिठोली की और तेजस्वी भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक समय पेशेवर क्रिकेटर हुआ करते थे लेकिन राजनीति में आने के बाद वह अपनी फिटनेस पर वे ज़्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। कारणवश उनका वज़न बढ़ता जा रहा है।

समारोह के बाद जब सभी नेता प्रधानमंत्री को छोड़ने बाहर जा रहे थे तभी पीएम मोदी की नज़र तेजस्वी पर पड़ी। इसी पर उन्होंने तेजस्वी को नसीहत दे डाली कि आप अपना वज़न थोड़ा कम करो। पीएम मोदी की इस बात पर तेजस्वी भी मुस्कुराने लगे। इसी दौरान पीएम ने तेजस्वी के पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत के बारे में भी जानकारी ली।

कार्यक्रम के दौरान बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चर्चा हो रही थी, इसलिए पीएम ने तेजस्वी यादव को सलाह दी। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य को लेके काफी जागरूक रहते हैं और खुद को फिट रखने के लिए सुबह योग भी करते हैं।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने पीएम से जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की भी मांग करी। उन्होंने कहा ,”बिहार लोकतंत्र की जननी है, अत: यहां से एक संदेश पूरे देश में जाना चाहिए। हम अलग-अलग दलों से इस विधानमंडल में है लेकिन हमारी वैचारिक प्रतिस्पर्धा राजनीतिक शत्रुता में नहीं बदलनी चाहिए। हमारे राज्य के वैशाली से ही लोकतंत्र बाकी जगहों पर प्रसारित हुआ। अत: मैं आपसे आग्रह करता हूं कि स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी एंड लेजिस्लेटिव स्टडीज जैसी एक संस्था बिहार में स्थापित हो। जिसके माध्यम से विधायी और लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर शोध एवं अध्ययन के अवसर और प्रशिक्षण दिया जा सके। पूरे देश के जनप्रतिनिधियों, युवाओं और संबंधित कर्मचारियों को इससे लाभ मिलेगा।”

तेजस्वी ने अपनी मांग रखने के बाद कहा कि, “ऐसा करके इस शताब्दी वर्ष समारोह एवं देश के किसी भी प्रधानमंत्री के बिहार विधानसभा प्रांगण में प्रथम आगमन को और अधिक यादगार बनाने की कृपा करें।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close