Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

यूपी के बाद उत्तराखंड में भी नूपुर शर्मा बयान पर विवाद, जुलूस निकाल रहे लोगों पर लाठीचार्ज, 6 गिरफ्तार

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उत्तराखंड में भी विवाद देखने को मिला। जुलूस निकाल रहे मुस्लिम युवकों पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं गईं हैं। इससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है। हरकत में आई पुलिस ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकालकर बिना परमिशन के जुलूस न निकालने की अपील की है।

शुक्रवार को शहर इमाम ने 7 लोगों को एसडीएम कार्यालय ले जाकर ज्ञापन सौंपा था तथा नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की थी। शनिवार को विभिन्न मोहल्लों में एकत्र हुए करीब 100 युवक लकड़ी मंडी से होते हुए तहसील की ओर जा रहे थे तभी पुलिस को उनके जुलूस निकालने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने यूवको पर लाठियां फटकार कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगा लिया। तथा लकड़ी मंडी से नगर के विभिन्न मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही लोगों से शांति बनाने एवं बिना परमिशन के जुलूस प्रदर्शन न करने की अपील की ।

यहां सीओ यातायात आशीष कुमार, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रताप, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार आदि पुलिस फोर्स मौजूद रहा। कोतवाल धीरेंद्र बताया कि बिना परमिशन के कुछ युवक जुलूस निकाल रहे थे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close