प्रदेशमनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीय

केके को दिया गन सैल्यूट, ममता बनर्जी भी रहीं मौजूद, जाने कहां होगा अंतिम संस्कार ?

बॉलिवुड के मशहूर सिंगर केके का 31 मई 2022 को देर रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। आज उनका पार्थीव शरीर मुबंई लाया जा रहा है। केके का शव फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए सीएमआरआई अस्पताल भेजा गया है। कोलकाता एयरपोर्ट पर केके को गन सैल्यूट दिया गया है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं.

केके का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से मुंबई जाएगा। केके का अंतिम संस्कार 2 जून 2022 यानी गुरुवार को होगा। सिंगर का शव बुधवार को करीब 9 बजे मुंबई लाया जाएगा और फिर मुंबई में ही अंतिम संस्कार होगा। केके के अंतिम दर्शन के लिए बॉलिवुड सितारों का जमावड़ा भी लग सकता है। तमाम सिंगर्स से लेकर सलमान खान जैसे स्टार्स भी अंतिम यात्रा में शामिल हो चुके हैं। सिंगर का अंतिम संस्कार घर के पास मौजूद वर्सोवा के मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा।

कोलकाता पुलिस ने गायक की अचानक हुई मौत के मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। केके के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक, केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close