Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

UPSC Result में 19वीं रैंक हासिल कर दीक्षा ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी की हैं बेटी

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस बार बेटियों ने हैट्रिक लगाई है। उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी दीक्षा जोशी ने भी यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वीं रैंक हासिल की है। परिणाम घोषित होने के बाद से ही घर में जश्न का माहौल है। बधाई देने के लिए लोग लगातार फोन कर रहे हैं और उनके घर पहुंच रहे हैं।

संघ लोक सेवा आयोग ने फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। टॉपर्स की बात करें तो पहले स्थान पर श्रुति शर्मा हैं। जबकि, अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे नंबर पर हैं। टॉपर श्रुति शर्मा बिजनौर की रहने वाली हैं। उन्‍होंने दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफेंस कालेज व जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय से शिक्षा हासिल की है। रिजल्‍ट यूपीएससी की आफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर देखी जा सकती है।

दीक्षा को पहले ही प्रयास में मिली सफलता

यूपीएससी में 19वीं रैंक के साथ सफल दीक्षा की इंटर तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से हुई है। उच्च शिक्षा उन्होंने देहरादून से ग्रहण की है। वर्तमान में वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। दीक्षा ने अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल की है।

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के शीर्ष 20 उम्मीदवार

श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237)

अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497)

गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519)

ऐश्वर्य वर्मा (रोल नंबर 5401266)

उत्कर्ष द्विवेदी (रोल नंबर 0804881)

यक्ष चौधरी (रोल नंबर 0834409)

सम्यक एस जैन (रोल नंबर 0886777)

इशिता राठी (रोल नंबर 0801479)

प्रीतम कुमार (रोल नंबर 1118762)

हरकीरत सिंह रंधावा (रोल नंबर 0839316)

शुभंकर प्रत्यूष पाठक (रोल नंबर 0839316)

यथार्थ शेखर (रोल नंबर 0859275)

प्रियम्वदा अशोक महाद्यालयकर (रोल नंबर 0511100)

अभिनव जे जैन (रोल नंबर 0840534)

सी यशवंतकुमार रेड्डी (रोल नंबर 7600782)

अंशु प्रिया (रोल नंबर 0849748)

महक जैन (रोल नंबर 6400929)

रवि कुमार सिहाग (रोल नंबर 6624586)

दीक्षा जोशी (रोल नंबर 8500663)

अर्पित चौहान (रोल नंबर 0854091)

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close