Uncategorizedउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को दिए निर्देश, सड़क पर नहीं कर सकेंगे धार्मिक आयोजन

लखनऊ। ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के पावन पर्व के देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए हैं कि वो सभी धर्म गुरुओं से बातचीत करके सुनिश्चित करें की कोई भी धार्मिक कार्यक्रम यातायात को बाधित ना करे।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सोमवार को टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ‘तीन मई को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पावन पर्व है। धर्मगुरुओं से संवाद बना कर यह सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो। वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा।’

 

हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए जरूरी प्रयास किए जाएं। धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों। मुख्यमंत्री ने आग की घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं।

by – Sharad Awasthi

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close