धर्मराष्ट्रीय

दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर त्योहार, पीएम मोदी ने दी बधाई

दुनियाभर में आज ईद-उल-फितर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। रमजान के महीने में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर भाईचारे और अमन का पैगाम लेकर आती है। आज बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के जामा मस्जिद पहुंचे और नमाज पढ़ी। करीब दो साल बाद यह मौका आया जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ जामा मस्जिद पर इक्कठा हुए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर की लोगों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह शुभ अवसर देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई देते हुए लिखा- ‘सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक। रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए, इस पवित्र अवसर पर हम सब स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।’

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इस अवसर पर नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘आखिरकार COVID से कुछ राहत मिलना खुशी की बात है। जगह की कमी के कारण लोग सड़क पर पहुंच गए… नफरत की दीवारें हमेशा के लिए टूट जाएं।’

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close