खेल

आईपीएल 2022 : लखनऊ टीम की जीत के होने बावजूद संतुष्‍ट नहीं कप्‍तान केएल राहुल, इस गलती से हैं नाराज

आईपीएल के अपने शुरुआती तीन में से दो मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली। सोमवार को केएल राहुल एंड कंपनी ने केन विलियमसन की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन के करीबी अंतर से मात दी। हालांकि जीत के बावजूद कप्‍तान केएल राहुल पूरी तरह संतुष्‍ट नहीं हैं। उनका मानना है कि बल्‍लेबाजी के दौरान कुछ कमी रह गई। टीम को पावरप्‍ले के दौरान इतने विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे जिसके चलते बाकी टीम पर दबाव आ गया।

लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम ने महज 27 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। पावरप्‍ले के दौरान लखनऊ का स्‍कोर तीन विकेट के नुकसान पर 32 रन था। केएल राहुल के 68 रन और मध्‍यक्रम में दीपक हुड्डा की 51 रन की पारी के दम पर लखनऊ की टीम सम्‍मानजनक लक्ष्‍य तक पहुंच सकी।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन की जीत दर्ज करने के बाद राहुल ने कहा, ‘‘हमने खुद को मैच में बनाये रखकर जीत का मौका दिया, जो अच्छी बात है. हालांकि शुरू में पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना अच्छा नहीं है, बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर हमें यह सीखना होगा। ’’ आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट झटके जिससे वह ‘प्लेयर आफ द मैच’ भी रहे। राहुल ने कहा, ‘‘गेंदबाजी पिछले तीन मैचों में अच्छी रही है।’’

लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस से पांच विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद बैक टू बैक दो मैचों में फ्रेंचाइजी ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स को बताया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close