Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

लखनऊ : मतदान से पहले रीता बहुगुणा जोशी के बेटे ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, शेयर की तस्वीर

 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में 9 सीटों की वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है।

इस मुलाकात को भले ही शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे का सियासी मकसद साफ हैं। अखिलेश ने जिस तरह से मयंक जोशी की अपने साथ तस्वीर शेयर की है, उससे लखनऊ से प्रयागराज तक के समीकरण साधने का दांव समझा जा रहा है।

अखिलेश के साथ मयंक जोशी की तस्वीर आने के बाद सूबे की सियासत गर्मा गई है, जिसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इसे लखनऊ से प्रयागराज तक राजनीतिक संदेश देने की रणनीति मानी जा रही है।

बता दें कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए बीजेपी से लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांग रही थीं। इसके लिए रीता बहुगुणा ने अपनी लोकसभा सीट छोड़ने तक का प्रस्ताव दिया था। इसके बावजूद बीजेपी ने उनके बेटे को टिकट नहीं दिया और इस सीट से बृजेश पाठक को प्रत्याशी बना दिया। इसके बाद से ही मयंक जोशी के सपा में जाने की चर्चाएं चल रही थीं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close