Main Slideतकनीकीव्यापार

देशभर में एयरटेल की सर्विस डाउन, लोगों को इंटरनेट चलाने में आई दिक्कत

 

देश की जानी मानी टेलीकॉम सर्विस कंपनी एयरटेल का नेटवर्क कई जगहों पर डाउन हो गया है। देश के कई हिस्सों से लोग कंपनी से इसकी शिकायत कर रहे हैं। एयरटेल यूजर्स का कहना है कि उन्हें ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर लोग ट्विटर पर भी शिकायत कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक , एयरटेल यूजर्स को इंटरनेट चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। ये दिक्कत Airtel नेटवर्क आउटेज की वजह से आ रही है। हालांकि, इस मसले पर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये समस्या देशभर में हो रही है। इससे Airtel मोबाइल इंटरनेट यूजर्स और कंपनी के ब्रॉडबैंड और Wi-Fi सर्विस यूजर्स भी प्रभावित हो रहे हैं।

Outage ट्रैकर downdetector के अनुसार Airtel इंटरनेट में आज 11:30AM बजे से हो रही है। कई यूजर्स ने शिकायत की है ये दूसरी बार है जब उन्हें इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने अभी तक इस इशू पर कुछ नहीं कहा है। इसके अलावा एयरटेल के ऑफिशियल ऐप को भी एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है। कंपनी की तरफ से अभी तक इस प्रॉब्लम को ठीक नहीं किया गया है। एयरटेल कनेक्शन फाइबर इंटरनेट से लेकर ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क तक डाउन है। ये दिक्कत दिल्ली, मुंबई और नोएडा के अलावा दूसरे जगहों पर भी आ रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close