Main Slideजीवनशैलीराष्ट्रीय

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें ये 5 चीजें, होगी बुद्धि और विद्या की बढ़ोत्तरी

 

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पचंमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थी। बता दें कि इस साल बसंत पंचमी 5 फरवरी को मनाई जाएगी।

मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या, वाणी, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी कहा जाता है। माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन मां की विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति के ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है। इसके साथ ही इस दिन मां सरस्वती के चरणों में इन चीजों को अर्पित करें। इससे लाभ मिलेगा।

इन चीज़ों को करें अर्पित

बसंत पंचमी के दिन पीले रंग की चीजों का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन मां सरस्वती को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें।
मां सरस्वती को पीले या फिर सफेद रंग के फूल चढ़ाना चाहिए। इससे मां प्रसन्न होती है।
मां सरस्वती को पेन और कॉपी जरूर अर्पित करें। इससे बुध ग्रह भी मजबूत होता है, जिससे आपका मेमोरी बढ़ती है। इसके बाद इन पेन-किताबें आदि का आप इस्तेमाल करें।
मां सरस्वती को पीले चंदन और केसर का तिलक लगाएं। इससे आपको गुरु ग्रह संबंधी लाभ मिलेगा। जिससे धन के साथ विद्या की बढ़ोत्तरी होगी।
मां सरस्वती को पीली बूंदी का भोग लगाए। इससे मां सरस्वती खुश होती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close