Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी में 15 फरवरी तक बंद हुए स्‍कूल-काॅलेज, जारी रहेंगी ऑनलाइन क्‍लासेज़

 

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर स्‍कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है। प्रशासन ने 30 जनवरी तक के लिए शैक्षणिक संस्‍थान बंद किए थे जिसकी अवधि अब बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है।

इस दौरान ऑनलाइन क्‍लासेज़ को पहले की तरह जारी रखने की इजाजत रहेगी। बता दें कि इससे पहले 2 बार स्‍कूलबंदी की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। राज्‍य में बढ़ते कोरोना के खतरे के चलते पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। अगले हफ्ते इसे बढ़ाकर 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया। अब तीसरी बार प्रदेश सरकार ने स्‍कूल 15 फरवरी तक बंद किए हैं।

बता दें कि यूनिवर्सिटी-कॉलेज के सेमेस्‍टर एग्‍जाम पहले ही स्‍थगित किए जा चुके हैं। 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले सेमेस्‍टर एग्‍जाम्स को अगली डेट तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। ऑफलाइन क्‍लासेज़ की अनुमति मिलने के बाद ही सेमेस्‍टर परीक्षाएं संभव हो पाएंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close