प्रदेश

यूपी में 66% से अधिक वयस्क आबादी को मिल गई है दोनों डोज, 98% को पहली डोज

लखनऊ: तेज कोविड टीकाकरण की रणनीति के लिए देश भर में सराहे जा रहे उत्तर प्रदेश ने 25 करोड़ से अधिक टीके लगाने का एक और पड़ाव पार कर लिया है। विधानसभा चुनावों में लोगों की भागीदारी को देखते हुए मतदान से पहले 100% टीकाकरण का लक्ष्य लेकर चल रहे यूपी में बीते 15 दिनों से टीकाकरण और तेज हुआ है। बीते 31 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच यूपी में 05 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 57 फीसदी से ज्यादा किशोर टीकाकवर में सुरक्षित हो गए हैं। जबकि प्रदेश की 98 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक डोज और 66% फीसदी से ज्यादा को दोनों डोज लग चुके हैं। सोमवार को टीम-09 के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण को और तेज करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि 15-17 आयु वर्ग में यूपी की कुल आबादी 01 करोड़ 40 लाख है, जिसमें से अब तक 81 लाख से ज्यादा किशोरों को टीका लग चुका है। वहीं, 31 जनवरी तक जो 1,318,206 स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिक को प्री कॉशन डोज के लिए पात्र हैं, उनमें से 59 फीसदी को बूस्टर डोज लग गई है। सीएम योगी ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी वाले कार्मिकों को प्री-कॉशन डोज देने के निर्देश दिए।

ऐसे बनता गया रिकॉर्ड
02 करोड़- 06 जून
03 करोड़- 26 जून
04 करोड़ – 17 जुलाई
05 करोड़- 03 अगस्त
06 करोड़- 17 अगस्त
07 करोड़- 29 अगस्त
08 करोड़- 07 सितंबर
09 करोड़- 15 सितंबर
10 करोड़- 25 सितंबर
11 करोड़- 04 अक्टूबर
12 करोड़- 18 अक्टूबर
13 करोड़- 29 अक्टूबर
14 करोड़- 14 नवंबर
15 करोड़- 22 नवंबर
16 करोड़- 29 नवंबर
17 करोड़- 07 दिसंबर
18 करोड़- 14 दिसंबर
19 करोड़- 22 दिसंबर
20 करोड़- 30 दिसंबर
21 करोड़- 07 जनवरी
22 करोड़- 12 जनवरी
23 करोड़- 16 जनवरी
24 करोड़- 20 जनवरी
25 करोड़- 24 जनवरी
——————

सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 05 राज्य
——————
राज्य—————टीकाकरण
1- उत्तर प्रदेश – 25.04 करोड़
2- महाराष्ट्र – 14.64 करोड़
3- पश्चिम बंगाल- 11.86 करोड़
4- बिहार- 11.01 करोड़
5- मध्य प्रदेश – 10.87 करोड़
—————————-

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close