Main Slideखेलराजनीतिराष्ट्रीय

टी-20 सीरीज : टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को दी करारी शिकस्त, मैच देखने पहुंचे शशि थरूर ने दिया बड़ा बयान

 

टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। जिसके बाद भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम पहुंचे थे। भारत की जीत के बाद वह काफी प्रसन्न दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने अगले मुकाबले को लेकर बड़ा बयान भी दिया।

भारत को टी20 सीरीज जीतते देखना अच्छा लगा

भारत की जीत के बाद शशि थरूर ने कहा कि ”तीसरे टी20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर श्रेयस अय्यर को कप्तानी करनी चाहिए। थरूर ने ट्वीट किया, ‘भारत को टी20 सीरीज जीतते देखना अच्छा लगा। अगले मैच के लिए हमें उन लोगों को आराम देना चाहिए जिन्होंने अपना प्रदर्शन दिखाया है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को रेस्ट मिले। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में बेंच को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए।’

न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 153 रन बनाए थे

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 153 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 16 गेंद बाकी रहते निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल का अहम योगदान रहा। रोहित ने 36 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और एक चौके शामिल रहे। वहीं केएल राहुल ने 49 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के मदद से 65 रन बनाए।

उत्तराखंड : आज शाम को पूरे विधि-विधान से बंद किये जायेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, 20 क्विंटल फूलों से किया गया श्रृंगार

फ्लिपकार्ट ने की हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री, खरीदेगी ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close