Main Slideतकनीकी

वीवो ने Vivo V23 Series के अंतर्गत लॉन्च किया पहला स्मार्टफोन Vivo V23e, कमाल के है फीचर्स

 

स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपनी Vivo V23 Series के अंतर्गत अपने पहले स्मार्टफोन Vivo V23e को लॉन्च कर दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, एमोलेड डिस्प्ले और 44 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

रिजॉल्यूशन 2400 ×1080 पिक्सल

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2400 ×1080 पिक्सल है। इस फोन को 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है। इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Vivo V23e Specs and Price Leaked Ahead of Launch: 50MP Selfie Camera, 44W Fast Charging and More - MySmartPrice

फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो कैमरा सेंसर स्थित है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

दमदार बैटरी

44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 4050 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि Vivo V23e में कंपनी ने 3.5 मिलमीटर हेडफोन जैक नहीं दिया है। Vivo Mobile फोन की कीमत लगभग 27,900 रुपये तय की गई है। कंपनी ने फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे हैं, मूनलाइट शेडो (ब्लैक) और सनशाइन कोस्ट (ब्लू रोज़)।

सीएम योगी का एलान, छठ महापर्व पर प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

काशी: गंगा में चलेंगी सीएनजी आधारित बोट, ज़हरीले धुएं और शोर से मिलेगी मुक्ति

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close