Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

घटने लगी है कोरोना की रफ़्तार, 203 दिन बाद आए सबसे कम मामले

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की रफ़्तार अब कम होने लगी है। दूसरी लहर के प्रकोप के बाद देश में अब तक सबसे कम केस सामने आए हैं। इनमें से भी दक्षिण राज्य केरल से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,833 नए कोरोना केस आए और 278 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 24,770 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अच्छी खबर है कि देश में एक्टिव केस की संख्या ढाई लाख से कम हो गई है। देश में फिलहाल 2,46,687 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह पिछले 203 दिनों में एक्टिव केस का सबसे कम है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 18 हजार 346 नए मामले सामने आए थे और 263 लोगों की मौत हुई थी। 201 दिनों बाद मंगलवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही। जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल 4हजार 770 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 46 हजार 687 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 71 हजार 881 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 49 हजार 538 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 3 करोड़ 31 लाख 75 हजार 665 लोग ठीक हो चुके हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close