प्रदेश

यूपी ने पिछले साढ़े 4 सालों के दौरान खाद्यान्न उत्पादन का एक नया रिकॉर्ड बनाया है: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ कोविड कालखंड में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमारे अन्नदाताओं द्वारा अनाज, दलहन, तिलहन, सब्जी, फल, दूध आदि की प्रचुर उपलब्धता आमजन को सुनिश्चित कराई गई है। प्रदेश ने विगत साढ़े 04 वर्षों के दौरान खाद्यान्न उत्पादन का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आज प्रदेश के 28 जनपदों में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घंटों में हुई 1,85,793 कोविड सैंपल की टेस्टिंग में 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 10 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक 7,36,38,873 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

सीएम योगी ने कहा कि SGPGI, KGMU और RMLIMS लखनऊ के तीन-तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर जनपद फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा भेजी जाए। विशेषज्ञ चिकित्सकों की यह टीम स्थानीय डॉक्टरों का मार्गदर्शन करेगी। एक-एक मरीज की सेहत पर ध्यान दिया जाए। सीएम योगी ने कहा कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो। पानी को उबालने के बाद छानकर पीने की जानकारी दें। क्लोरीन की गोलियां वितरित की जाएं। यह सभी कार्य मिशन मोड में सभी 75 जिलों में तत्काल प्रारम्भ किए जाएं। निगरानी समितियों को एक्टिव किया जाए।

उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास, नगर विकास, महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष अभियान चलाएं। आशा और आंगनबाड़ी सहित सभी संबंधित कर्मचारियों को सक्रिय किया जाए। बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए। आपदा प्रबंधन बल सहित राहत एवं बचाव कार्य में लगे कार्मिकों की सेवा भावना सराहनीय है। परिस्थितियों के दृष्टिगत राहत कार्यों को और तेज करने की जरूरत है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close