Main Slideमनोरंजन

क्राइम ब्रांच खंगाल रही है राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का जॉइंट अकाउंट, हुआ बड़ा खुलासा

मुंबई: शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को सॉफ्ट पोर्नोग्राफी के केस में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। अब मुंबई क्राइम ब्रांच के निशाने पर पंजाब नेशनल बैंक का वो बैंक अकाउंट है जो राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने मिलकर खोला था। इस अकाउंट से करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन्स होते हैं। क्राइम ब्रांच को शक है कि Hotshots App और Bolly Fame App से होने वाली कमाई को इस अकाउंट में भेजा जाता था।

जांच में पता चला है कि ये डायरेक्ट ट्रांजेक्शन्स नहीं होते थे बल्कि इनडायरेक्टली अलग-अलग अकाउंट्स के जरिए ये पैसा भेजा जाता था। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, इसे टेक्निकल भाषा में प्लेसमेंट, लेयरिंग, इंटीग्रेशन की मोडस ऑपरेंडी कहा जाता है।

बता दें कि 23 जुलाई को जब क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा शेट्टी के घर पर छापा मारा था, तब भी उनसे इस बारे में पूछताछ की गई थी। फिलहाल क्राइम ब्रांच इस अकाउंट में हुए टांजेक्शन्स की जांच कर रही है।

इसके अलावा इसी पंजाब नेशनल बैंक में राज कुंद्रा का एक और एकाउंट है जो सिर्फ उनके नाम पर ही है। लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि साल 2016 से इस एकाउंट में कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। यहां तक कि इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस भी मेंटेन नहीं किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close