Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

21 जून से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में सप्ताह के 5 दिन सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक दी जाए छूट: सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि सोमवार, 21 जून, 2021 से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में सप्ताह के 05 दिन सुबह 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक छूट दी जाए।

सीएम योगी ने कहा कि बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगने पाए, इसके लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। मास्क के प्रयोग, दो-गज की दूरी के नियम का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए। सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर उपलब्ध हो। स्वास्थ्य विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार किसी भी जनपद में किसी दिन कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 500 से अधिक हो जाने पर संबंधित जनपद में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में अनुमन्य सभी छूट समाप्त की जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा कवच है। वर्तमान में कोरोना का संक्रमण कमजोर हुआ है। कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में एक व्यावहारिक एवं प्रभावी कार्ययोजना बनाकर इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। 01 जुलाई, 2021 से प्रतिदिन 10 लाख कोरोना वैक्सीन एवं उसके एक सप्ताह पश्चात से 12 लाख कोरोना वैक्सीन प्रतिदिन लगाए जाने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड को केंद्र बिंदु बनाकर कोविड वैक्सीनेशन की कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। 21 जून, 2021 तक कम से कम 06 लाख कोरोना वैक्सीन प्रतिदिन लगाए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। कोविड-19 के लक्षण युक्त अथवा संदिग्ध संक्रमित बच्चों को भी निःशुल्क दवाई किट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। 26 जून, 2021 से ऐसे बच्चों को निगरानी समितियों के माध्यम से निःशुल्क मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close