Main Slideतकनीकीव्यापार

itel A23 PRO भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी आईटेल ने itel A23 PRO को भारत में लॉन्च कर दिया है। itel A23 PRO को जियो के साथ शानदार ऑफर में लॉन्च किया गया है। itel A23 PRO एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है लेकिन जियो के ऑफर के साथ itel A23 PRO को मात्र 3,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर रिलायंस डिजिटल स्टोर से हो रही है। जियो की ओर से फोन के साथ 3,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, हालांकि इस फायदे के लिए आपको पहला रिचार्ज 249 रुपये का कराना होगा।

itel A23 PRO में 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले है जिसे खासतौर पर वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन एजुकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 480×854 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 10 को गो एडिशन दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 1.4 GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट है जिसके साथ 4G VoLTE/ViLTE का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 2400mAh की बैटरी है जिसके साथ पावर सेविंग मोड भी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close