Main Slideतकनीकीव्यापार

Tecno Spark 7 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: टेक्नो इंडिया ने पिछले महीने ही Spark 7 सीरीज के तहत Tecno Spark 7 Pro को ग्लोबली लॉन्च किया है। इससे पहले इस सीरीज के तहत दो अन्य फोन Spark 7 और Spark 7P लॉन्च हुए हैं। अब कंपनी भारतीय बाजार में इस सीरीज के चौथे फोन Tecno Spark 7 Pro को लॉन्च करने जा रही है। Tecno Spark 7 Pro भारत में 25 मई को लॉन्च होने जा रहा है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।

लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। Tecno Spark 7 Pro में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

जहां तक कैमरे का सवाल है तो Tecno Spark 7 Pro में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 7.5 मिल सकता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

Tecno Spark 7 Pro में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और कैमरे के साथ एआई का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक मिल सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close