Main Slide

देश में कम होने लगे कोरोना के मामले, लगातार दूसरे दिन आए कम केस

नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन लाखों की संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस कुछ राहत मिलती दिख रही है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3.29 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,876 लोगों की जान चली गई है। भारत में लगातार दूसरे दिन नए मरीजों की ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक 62 दिन बाद पहले बार नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,29,942 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,29,92,517 पहुंच गई है।

वहीं देश में लगातार दूसरे दिन 3,876 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,49,992 पहुंच गई। मंगलवार को मिले संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 15 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 26 अप्रैल को 3.19 लाख केस सामने आए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close