Main Slideतकनीकीव्यापार

APPLE ने भारत में लॉन्च किया iPad Pro का नया वर्जन, जानें खासियत

नई दिल्ली: APPLE ने भारत में अपने नए Apple iPad Pro को मार्केट में उतरा है। नया Apple iPad Pro में कई ऐसी खूबियां और नए फीचर है जो आपका दिल जीत लेंगे। कंपनी ने Apple iPad Pro मॉडल्स को दो स्क्रीन साइज में उतारा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब नया iPad Pro 2 TB यानी 2000 GB के साथ लॉन्च किया गया है। इसके कैमरा फीचर्स भी दमदार हैं।

इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें Liquid Retina XDR डिस्प्ले दी गई है। आइए जानते हैं इसमें और क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशंस

Apple के नए iPad Pro 12.9 इंच मॉडल में 10,000 से ज्यादा LED के साथ लिक्विड रेटिना XDR मिनी-एलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2732×2048 पिक्सल है। यह P3 वाइड कलर, ट्रू टोन और प्रोमोशन सपोर्ट करता है. एचडीआर के लिए पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट अब थंडरबोल्ट और यूएसबी 4 है। आईपैड प्रो के 128 GB, 256 GB और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 8 GB रैम मिलेगी। वहीं, इसके एक TB और दो TB वाले वेरिएंट में 16 GB तक रैम मिलेगी।

नए iPad Pro में आठ कोर एपल एम1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। एपल की तरफ से थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी दी गई है। एपल की तरफ से नये iPad Pro में 5G कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है। अगर कैमरा डिपॉर्टमेंट की बात करें, तो iPad Pro ड्यूल लेंस कैमरा सेटअप के साथ आएगा। iPad Pro एक ट्रूडेफ्थ कैमरा के साथ आएगा। इसमें फास्ट अनलॉक के लिए फेशियल रिकग्निशन का सपोर्ट दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close