उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

हल्द्वानी में युवक पर गिरा 1100 केवी का हाईटेंशन तार,मौके पर मौत

हल्द्वानी में एक युवक पर 1100 केवी का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया,जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार दमुवाढुंगा निवासी कमल रावत नैनीताल रोड पर एसके नर्सिंग होम में नौकरी करता था।शुक्रवार की सुबह साइकिल से ड्यूटी के लिए जा रहा था तभी अचानक नैनीताल रोड पर बृजलाल हॉस्पिटल के पास 1100 केवी वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तराखंड : ए-ग्रेड धान का मूल्य रु1888 और औसत धान का रु1868 प्रति क्विंटल निर्धारित

सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद से लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है।वह हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बता रहे है।

#Haldwani #Uttarakhand #death #hightensionwire

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close